Posts

Showing posts from January, 2021

अम्बेडकर नगर : विधान सभा क्षेत्र टाण्डा के ग्राम पंचायत- गौरा गूजर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त का भव्य स्वागत

Image
विधान सभा क्षेत्र टाण्डा के ग्राम पंचायत- गौरा गूजर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त का भव्य स्वागत संवाददाता लालचन्द अम्बेडकरनगर । जिले के विधान सभा क्षेत्र टाण्डा के ग्राम सभा गौरा गूजर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का ग्रामवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उक्त मौके पर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नौजवानों से कहा था कि मेरे नौजवानों अगर मुझे इस देश का प्रधानमंत्री बना दोगे तो मैं आप लोगो को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का काम करूँगा।यह वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौजवानों से किया था। मेरे साथियों आज सात साल बीत चुके, सात साल में चौदह करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए लेकिन चौदह करोड़ लोगों में से चौदह लोगों को रोजगार देने काम केन्द्र की सरकार ने नहीं किया,बल्कि जो रोजगार मिला था उस रोजगार को आप के हाथों से छिनने काम किया। आप को भुखमरी के कगार पर लाने का काम किया।उसका उदाहरण जो शिक्षामित्र अखिलेश यादव के सरकार में शिक्षक बने थे उन्हें रिवर्स कर दिया

प्रयागराज में छः स्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत

Image
प्रयागराज  में  छः स्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत  संवाददाता राम जी विश्वकर्मा । प्रयागराज जनपद में  16 जनवरी कुल छः स्थलों पर कोविड-19  वैक्सीन के टीकाकरण शुरुआत हुई । मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज सत्र पर -65, मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय सत्र पर 67, जिला महिला चिकित्सालय, प्रयागराज सत्र पर 69, कमला नेहरू मेमोरियल चिकित्सालय सत्र पर 75, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फूलपुर सत्र पर 80 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोरांव सत्र पर 69 सहित कुल 425 व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया। कमला नेहरू मेमोरियल चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षिका वरिष्ठ डाक्टर श्रीमती कृष्णा मुखर्जी ने भी वैक्सीन लगवायी जो आज के टीकाकरण में सबसे उम्र दराज(79) वर्ष की हैं।  तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डा0 किरन मलिक, मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज से डा0 प्रभात कुमार, मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षिका डा0 सुषमा श्रीवास्तव, जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षिका डा0 ज्योति कुमार सहित, डाक्टर तथा पैरामेडिकल कर्मचारियों का जनपद में टीकाकरण सफलता पूर्वक सम्प

Etawah News: ट्रैक्टर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तों को चोरी की ट्रॉली व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया

Image
Etawah News: ट्रैक्टर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए  03 अभियुक्तों को चोरी की ट्रॉली व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया संवाददाता दिलीप कुमार इटावा । जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्रीमती अर्पणा गोतम (अतिरिक्त प्रभार) के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना बढपुरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनाकं 15.01.2021 को थाना बढपुरा क्षात्रान्तर्गत ट्रैक्टर की ट्राली की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तों को चोरी की ट्रॉली व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया। दिनाकं 15.01.2021 को थाना बढपुरा पर वादी कप्तान सिंह पुत्र जगधर सिंह निवासी ग्राम धमना थाना बढपुरा द्वारा सूचना दी गयी कि दिनाकं 14/15.01.2021 की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा मेरे ट्रैक्टर की ट्राली चुरा कर ले गये है । वादी की तहरीर के आधार पर थाना बढपुरा पर मु0अ0सं0 02/2021 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम घटित की गयी ।  इसी क्रम में आज दिनाकं 17.01.2021 को थाना बढपुरा पुलिस द्वारा कुंडेश्वर पर संदिग्ध व

Etawah News: कस्बा बसरेहर के समाजसेवी के पिता के निधन से कस्बे में शोक की लहर

Image
Etawah News: कस्बा बसरेहर के समाजसेवी के पिता के निधन से कस्बे में शोक की लहर संवाददाता रिषीपाल । सिंह इटावा कस्बा बसरेहर निवासी समाजसेवी पंडित रामदास तिवारी के 95 वर्षीय पिता पंडित गिरजा शंकर तिवारी का आज निधन हो गया वह बहुत ही सरल व मधुर व्यक्तित्व के धनी थे। पंडित जी की मृत्यु पर कस्बा के समाजसेवी लोगों  के उनके घर जाकर शोक संवेदनाएं प्रकट की। वही जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकुमार सविता, हेम कुमार शर्मा, राजेंद् शाक्य, ऋषि राज, करुणा शंकर, अंकित दुबे सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे, तथा सभी ने शोक संवेदना देते हुए कहा कि तिवारी जी सदैव हंसमुख स्वभाव के धनी थे आज उनको भगवान श्री राधे के चरणों में स्थान मिला ईश्वर उन्हें उनके परिवार को इस वेदना को सहन करने की हिम्मत व शक्ति प्रदान करे।

मेरठ न्यूज: अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार

Image
मेरठ न्यूज: अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार संवादाता मनीष गुप्ता । मेरठ जिले में आज दिनांक 17.01.2021 को थाना प्रभारी पल्लवपुरम पुलिस बल एवं सर्विलांस टीम के साथ क्षेत्र पल्लवपुरम से लावड़ रोड ग्राम खनौदा पर चैकिंग कर रहे थे। तभी मेरठ की तरफ से दो मोटर साइकिल आते हुई दिखाई दी। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। तो मोटर साइकिल सवार ने पुलिस को देखते ही पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। और तेजी से खेत में छुपने के लिए भागने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम सुहैल उर्फ शीला पुत्र मोहम्मद शरीफ उर्फ नेता भुट्टो निवासी पूर्वा अहमद नगर, जली कोठी थाना दिल्ली गेट मेरठ बताया । जिसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया ।  अभियुक्त सुहैल उर्फ शीला व उसका साथी एनसीआर क्षेत्र एवं मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा, बागपत आदि जनपदों से चोरी हुए दो पहिया वाहन चोरो के गिरोह का सरगना है जो चोरी हुए वाहन

मेरठ समाचार : मेरठ न्यूज: पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौकश घायल/गिरफ्तार

Image
  मेरठ न्यूज: पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौकश घायल/गिरफ्तार संवादाता मनीष गुप्ता । मेरठ जिले में आज दिनांक 17.01.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग मऊ खास में बन्द पड़ी सल्फर फैक्ट्री के पास गौकशी करने की फिराक में है जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते है, उक्त सूचना पर थाना प्रभारी मुण्डाली पुलिस बल व मुखबिर को साथ लेकर गाड़ी को कुछ दूरी पर खड़ी करके पैदल चल दिये मुखबिर द्वारा आड़ लेकर व्यक्तियो को और एक गाय जो पेड़ से बंधी थी, को दिखाकर वापस चला गया । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को पकड़ने हेतु बढ़े तो पुलिस को देखते ही पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम आजाद उर्फ एजाज पुत्र जबरदीन नि0 जेई थाना भावनपुर मेरठ बताया । जिसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । जानकारी की गयी तो गिरफ्तार बदमाश जनपद के कई थानो के अन्य मुकदमो में वांछित चल रहा है । दोनो साथी मिलकर

अंबेडकर नगर समाचार : बहुजन समाज पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने समाजवादी पार्टी का थामा दामन

Image
बहुजन समाज पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने समाजवादी पार्टी का थामा दामन  संवाददाता पंकज कुमार । अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र टाण्डा अंतर्गत ग्राम सभा गौरा गूजर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का ग्रामवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया|आपको बता दें कि इस मौके पर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नौजवानों से कहा था कि मेरे नौजवानों अगर मुझे इस देश का प्रधानमंत्री बना दोगे तो मैं आप लोगो को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का काम करूँगा।  यह वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौजवानों से किया था मेरे साथियों आज सात साल बीत चुके सात साल में चौदह करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए लेकिन चौदह करोड़ लोगों में से चौदह लोगों को रोजगार देने काम केन्द्र की सरकार ने नहीं किया। क्या जो रोजगार मिला था उस रोजगार को आप के हाथों से छिनने काम किया आप को भुखमरी के कगार पर लाने का काम किया उसका उदाहरण जो शिक्षामित्र अखिलेश यादव के सरकार में शिक्षक बने थे उन्हें रिवर्स कर दिया गया। मेरे साथि

Vaishali News : पीड़ित परिवार के घर मदद के लिए पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता रामदास पासवान

Image
  पीड़ित परिवार के घर मदद के लिए पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता रामदास पासवान संवाददाता राजेन्द्र कुमार हाजीपुर   वैशाली। लालगंज-15 जनवरी की रात पूरनटाड़ गांव,गैस रिसाव के कारण हूई आगलगी मे आठ घर जलकर राख हो गया था।जिसके बाद पीड़ित परिवार को रहने,खाने पीने जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भी ताले लग ग्ए है।ऐसे मे पीड़ित परिवार के मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सह भावी जिला पार्षद उम्मीदवार रामदास पासवान उर्फ फाईटर के साथ अंगजीत बाबू उर्फ बाबु कुशवाहा, डाँ,बबन यादव,रविन्द्र राय,रजनीश कुमार, इंदल महतो,ममता देवी, रौशन सिह,नरेश कुमाऋ पासवान ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें चुरा,मीठा, और कम्बल समेत क्ई तरह की राहत सामग्री दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है।सरकार से उन लोगो को राहत की राशि और आवास योजना दिलाने का भरपूर प्रयास करेगे।इस विपदा ने उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।ऐसे मे इस परिवार को जल्द से जल्द आवास और मूलभूत सुविधाएं सरकार को देना चाहिए।वे संबंधित अधिकारियों से मिलकर मदद दिलाने का प्रयास करेगे।

Vaishsli News : गरीबों और असहायों के हृदय मे भगवान बसते हैं- समाजसेवी शंभु राय

Image
गरीबों और असहायों के हृदय मे भगवान बसते हैं- समाजसेवी शंभु राय  संवाददाता राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली । महुँआ-गरीबों और पीड़ित के हृदय मे भगवान बसते है,यह बाते महुँआ नगर पंचायत के वार्ड संख्या15के समाजसेवी शंभु राय द्बारा भीषण ठंढ को देखते हूए उक्त वार्ड के सभी असहाय एवं जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण करते हुए कही। श्री राय एवं उनकी धर्मपत्नी मंजु देवी द्बारा स्वय की मद की राशि से अपने वार्ड के घर घर जाकर सभी असहाय एवं जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर ढाई सौ लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया।

संभल समाचार : सम्भल गजरौला रेलवे लाइन सम्भल की जनता का हक़

Image
  सम्भल गजरौला रेलवे लाइन सम्भल की जनता का हक़ भूपेंद्र सिंह सम्भल । ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में  कड़कड़ाती ठंड के बावजूद संभल गजरौला रेलवे लाइन विस्तारीकरण के लिए रेल मन्त्री को भेजने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कि गई ।  ट्रस्ट के संस्थापक नाजिश नसीर खान ने कहा कि संभल गजरौला रेलवे लाइन का विस्तारीकरण सम्भल वासियों का हक़ है बजट आने वाला है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि संभल गजरौला रेलवे लाइन का विस्तार हो सकेगा संभल एक प्राचीन व ऐतिहासिक नगरी है सम्भल मेंथा,आलू व तम्बाकू उत्पादन का एक बड़ा क्षेत्र होने के साथ साथ हैंडीक्राफ्ट के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है मगर रेलवे लाइन ना होने की वजह से काम को तरक्की नहीं मिल पा  रही है संभल वासी 45 सालों से संभल से गजरौला रेलवे लाइन की विस्तारीकरण का सपना देख रहे है। ट्रस्ट भी समय-समय पर संभल गजरौला लेन रेलवे लाइन की मांग अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से काफी सालों से कर रहा है मगर अभी तक संभलवासियों को संभल गजरौला रेलवे लाइन विस्तारीकरण का तोहफा नहीं मिल सका है अगर संभल गजरौला रेलवे लाइन का विस्तार हो जाए तो संभल के

Vaishali News : पत्रकार संघ की बैठक सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सुल्तानपुर गांव मे आयोजित

Image
पत्रकार संघ की बैठक सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सुल्तानपुर गांव मे आयोजित  संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली ।महनार-अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक सहदेई बुजुर्ग के सुल्तानपुर गांव मे आयोजित की गई।इस बैठक मे क्ई महत्वपूर्ण मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की गई एवं स़घ का विस्तार किया गया।महनार अनुमंडल पत्रकार संघ की रविवार को हूई बैठक मे सौघ का विस्तार करते हूए देसरी के पत्रकार मनोहर कुमार को सर्वसम्मति से महनार अनुमंडल पत्रकार संघ का अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाया गया। इस बैठक मे सदस्यों ने व्यापक चर्चा के बाद संघ का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्णय लिया।सदस्यों ने कहा कि संघ का रजिस्ट्रेशन कराया जाना आवश्यक है ताकि सदस्यों को इसका लाभ सीधे तौर पर मिल सके।साथ ही बैठक मे महनार अनुमंडल पत्रकार संघ का बैक खाता महनार के किसी बैक मे खुलबाने एवं इसमे सभी सदस्य से प्राप्त राशि जमा करने का निर्णय लिया गया।बैठक मे कहा गया कि सभी सदस्य आकस्मिक निधि जमा करने के उदेश्य से हर महीने कुछ राशि इस बै खाते मे जमा करेगे।जिसका इस्तेमाल विपरीत परिस्थितियों मे किसी सदस्य की मदद करने को लेकर किया जा सकेगा।इसके अलावा बैठक मे

Vaishsli News : पातेपुर प्रखंड के बरडीहा तुर्की पंचायत के वार्ड संख्या 13 में आंगनबाड़ी सहायिका पद के चयन हेतु आमसभा का आयोजन

Image
पातेपुर प्रखंड के बरडीहा तुर्की पंचायत के वार्ड संख्या 13 में आंगनबाड़ी सहायिका पद के चयन हेतु आमसभा का आयोजन  संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली। पातेपुर प्रखंड के बरडीहा तुर्की पंचायत के वार्ड संख्या13मे आँगनवाड़ी सहायिका पद के चयन हेतू आमसभा का आयोजन किया गया।जिसमेँ वार्ड संख्या13 के वार्ड सदस्य पुनित लाल सहनी की अध्यक्षता मे एवं मुखिया पति शम्भू यादव की गरिमा मय उपस्थिति मे एवं आँगनवाड़ी सुपरवाइजर सुजाता कुमारी की देखरेख मे आमसभा मे सर्व सम्मति से376कोड के लिए नीतू कुमारी पति सोहन सहनी का चयन किया गया। सुपरवाइजर ने सर्व सम्मति से चयन के पश्चात सटिफिकेट दिया।इस अवसर पर पूर्व मुखिया पति अनिल कुमार सिह,विनोद सहनी,दशरथ सहनी,नथुनी सहनी,शिवनाथ सहनी,विरजु सहनी,जीवन सहनी,मच्छु सहनी,रामायण सहनी,राम स्वरूप, आदि लोग उपस्थित थे।नीतू देवी को सबसे अधिक नंबर95%के आधार पर उसका चयन सहायिका पद के लिए किया गया।

मेरठ न्यूज: वारंटी अभियुक्त शराब के साथ गिरफ्तार

Image
संवादाता मनीष गुप्ता । मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार थाना प्रभारी जी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17 जनवरी को थाना खरखौदा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त/वारंटी को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ कौल रोड़ अंडर पास के नीचे चौकी क्षेत्र कस्बा खरखौदा थाना खरखौदा समय 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना खरखोदा पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त 1. मुन्नू पुत्र साबिर निवासी ग्राम कमालपुर थाना मैडिकल जनपद मेरठ। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में टीम बनाकर वारंटी अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चला रहे हैं। किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जायेगा।

संभल समाचार : तीसरे दिन भी चला राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण धन संग्रह

Image
तीसरे दिन भी चला राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण धन संग्रह भूपेंद्र सिंह संबाददाता । संभल चंदौसी राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु समर्पण अभियान के तीसरे दिन रविवार को महाभियान चला कर प्रातः आठ बजे से एवम शाम 4 बजे से धन संग्रह का कार्यक्रम गणेश बस्ती की टोली द्वारा गणेश कॉलोनी की विभिन्न गलियों में घर-घर जाकर विनम्र भाव से लोगों से राम मंदिर में अपना अंशदान करने का आग्रह किया गया ।समाजसेवी कवि माधव मिश्र,पूर्व सभासद कल्पना मिश्रा, कृष्णऔतार गुप्ता,विवेक शर्मा, दिनेश चंद्र चीनी, आकाश वार्ष्णेय,डॉ समीर रस्तोगी,प्रदुमन सिंह राजू,कृष्ण कुमार के परिवारों का विशेष सहयोग रहा। संपर्क टोली में विवेक नागपुर,डॉ टीएस पाल,छत्रपाल सिंह यादव, रतन कुमार वार्ष्णेय,विवेक मिश्रा,हरीश कठेरिया,अमन कुमार,मोहित वार्ष्णेय,जनार्दन शर्मा,शुभम अग्रवाल,अरुण विपिन शर्मा,सुरेशचंद यादव,गोविंद ठाकुर,जगपाल शर्मा,शोभित सिंह,आकाश शर्मा, रोशनलाल दिवाकर,भरत लाल,हर्षित वार्ष्णेय आदि लोगों की सहभागिता  रही।

Vaishali News : लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

Image
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष का हूआ भव्य स्वागत  संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली। वैशाली जिले के महुँआ प्रखंड के फुलवरिया, राजा शैलेश स्थान के निकट लोजपा के लोकप्रिय बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री प्रिस राज पासवान को समस्तीपुर जाने के क्रम मे वैशाली जिला छात्र लोजपा कार्यकर्ताओं ने माननीय स़ासद आदरनीय श्री प्रिस राज पासवान जी को भव्य स्वागत किया।माननीय साःसदजी ने बाबा राजा शैलेशजी के मूर्ति पर माल्यार्पण किए। लोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की हाजीपुर के बारे मे मेरे पुज्य बड़े पापा कहते थे कि हाजीपुर मेरी माँ है।उन्ही के पद चिन्हों पर चलने का मै और मेरा पूरा लोजपा परिवार पूरी पूरी कोशिश करेगे।इस अवसर पर लोजपा के जिलाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिह,छात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष श्रीकांत कुमार पासवान, प्रमोद पासवान, राजकुमार, रंजन,विवेक कुमार, सुधीर पासवान, अजीत कुमार,सहित सैकड़ों लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Vaishali News : पीड़ित परिवार के घर मदद के लिए पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता रामदास पासवान

Image
पीड़ित परिवार के घर मदद के लिए पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता रामदास पासवान संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली। लालगंज-15   जनवरी की रात पूरनटाड़ गांव,गैस रिसाव के कारण हूई आगलगी मे आठ घर जलकर राख हो गया था।जिसके बाद पीड़ित परिवार को रहने,खाने पीने जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भी ताले लग ग्ए है।ऐसे मे पीड़ित परिवार के मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सह भावी जिला पार्षद उम्मीदवार रामदास पासवान उर्फ फाईटर के साथ अंगजीत बाबू उर्फ बाबु कुशवाहा, डाँ,बबन यादव,रविन्द्र राय,रजनीश कुमार, इंदल महतो,ममता देवी, रौशन सिह,नरेश कुमाऋ पासवान ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें चुरा,मीठा, और कम्बल समेत क्ई तरह की राहत सामग्री दिया।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है। सरकार से उन लोगो को राहत की राशि और आवास योजना दिलाने का भरपूर प्रयास करेगे। इस विपदा ने उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।ऐसे मे इस परिवार को जल्द से जल्द आवास और मूलभूत सुविधाएं सरकार को देना चाहिए।वे संबंधित अधिकारियों से मिलकर मदद दिलाने का प्रयास करेगे।

संभल समाचार : सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक

Image
संवाददाता भूपेंद्र सिंह सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश की बैठक में पांच सालों से सदस्यता शुल्क जमा नही करने व लापरवाही बरतने वाले 25 सदस्यों की एक फरवरी को सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया। आचार्य मुक्तेश हकीम रहीस सरस्वती इण्टर कॉलेज मनोकामना रोड पर सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व प्रदेश महासचिव कुसुम ने बताया कि समिति को कम्प्यूटराईज किया जा रहा है। समिति द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं और कार्यक्रमों की जानकारी समिति की वेबसाइट पर मिलेगी। जो एक अप्रैल से शुरू होगी। समिति के जिन सदस्यों ने पांच सालों से अब तक सदस्यता शुल्क जमा नही किया है, ऐसे सभी सदस्य 31 जनवरी तक अपनी सदस्यता शुल्क बैंक में जमा कर रसीद कोषाध्यक्ष डॉ मौ शाहवेज़ के पास जमा कर दें। इसके बाद सदस्यता शुल्क जमा नही करने वाले सदस्यों की सदस्यता एक फरवरी को सदस्यता समाप्त कर दी जायेगी।  प्रदेश महाप्रबंधक रूबी ने बताया कि वर्ष 2021 के कार्यक्रमों का वार्षिक कलेण्डर आज जारी कर दिया। साथ ही बताया वर्ष 2021 के