Posts

Showing posts from April, 2022

भारतीय जनता पार्टी तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ

Image
  हमीरपुर ब्यूरो चीफ योगेंद्र कुमार भारतीय जनता पार्टी जनपद हमीरपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग रघुवीर पैलेस बांकी रोड़  सुमेरपुर में प्रथम दिवस के प्रथम सत्र पर भाजपा जिलाध्यक्षब्रजकिशोर गुप्ता की अध्यक्षता में भाजपा का इतिहास के विषय पर प्रबुद्ध वर्ग के प्रदेश संयोजक व विभागाध्यक्ष इतिहास के प्रोफेसर डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा जी द्वारा बताया गया। यह प्रशिक्षण 25 अप्रैल तक चलेगा इस सत्र पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत व राठ विधानसभा बिधायक श्रीमती मनीषा अनुरागी  व सदर बिधायक  डॉ0 मनोज प्रजापति व कार्यक्रम के प्रमुख श्री रामदेव सिंह व सभी आपेक्षित प्रशिक्षार्थी चेयरमैन हमीरपुर कुलदीप निषाद लालाराम निषाद जीतू राजपूत   सत्तीदीन प्रजापति इंद्रजीत सिंह महेंद्र सिंह गौतम किसान ब्यास स्वामी प्रताप सिंह रोहित सिवहरे सिद्धार्थ सिंह आकाश त्रिपाठी अरविंद श्रीवास्तव नरवेन्द्र सिंह संतराम गुप्ता राजेश सहारा ज्ञानवेंद कुशवाहा सुरेंद्र तिवारी गीता ओमर राजेंद्र श्रीवास मोहन कुशवाहा जितेंद्र पाल ,के के विश्वकर्मा सिद्धार्थ पाठक लक्ष्मी रतन साहू लाला चौहान लाखन निषाद देवेंद्र पालीवाल के आलावा

माननीय रेल, संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री का खजुराहो दौरा

Image
  संवादाता प्रताप सिंह आजाद खजुराहो का दौरा कर उत्तर मध्य रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों सहित प्रमुख अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों सहित की वार्ता खजुराहो सहित उत्तर मध्य रेलवे के आधारभूत संरचना विकास और पुनर्विकास योजनाओं के बारे में की चर्चा भारतीय रेल धार्मिक और पर्यटन महत्व वाले स्टेशनों पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में  बुंदेलखंड क्षेत्र के अन्य स्टेशनों पर रेल उपयोगकर्ता की यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं।  आज दिनांक 15.04.2022 को माननीय रेल, संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव अपने दो दिवसीय दौरे पर हवाई मार्ग से शाम  खजुराहो पहुंचे। खजुराहो एयरपोर्ट  पहुंचने के बाद माननीय मंत्री ने मध्य प्रदेश सरकार के होटल झंकार में जनप्रतिनिधियों के साथ बुंदेलखंड क्षेत्र सहित  खजुराहो के पुनर्विकास व झांसी मंडल की विकास योजनाओं  पर चर्चा की।  समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी माननीय मंत्री मध्य प्रदेश सरकार श्री ओ पी सलेचा, माननीय विधायकगण श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, श्री प्र

महाप्रबंधक द्वारा संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 05 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार

Image
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद  दिनांक 12.04.2022 को महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, श्री प्रमोद कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 05 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत कर्मचारियों में - 1. श्री तिलक चन्द्र, प्वाइण्टसमैन/रामवा, प्रयागराज मण्डल,  2. श्रीमती शादाफ अर्शी, प्वाइण्टसमैन/ चकेरी, प्रयागराज मण्डल 3. श्रीमती रिंकी देवी, प्वाइण्टसमैन/करछना, प्रयागराज मण्डल4. श्री दया सागर, गेटमैन/अझई, आगरा मण्डल एवं 5. श्री बालक राम वर्मा, प्वाइण्टसमैन/आगासोद, झांसी मण्डल शामिल हैं।  श्री बालक राम वर्मा, को मार्च माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। श्री बालक राम वर्मा प्वाइण्टसमैन/आगासोद, झांसी मण्डल ने दिनांक 02.03.2022 को आगासौद स्टेशन की रेल लाइन पर 25 केवी का तार लटकते हुए देखा तथा सम्बन्धित को सूचित कर एक गम्भीर हादसे को बचाया। इस प्रकार

आगरा थाना रकाबगंज चौकी बालूगंज बीडी जैन चौराहे के समीप एक अज्ञात का शव मिला

Image
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद आज सुबह प्रातः 7:00 आगरा के थाना रकाबगंज चौकी बालूगंज बीडी जैन चौराहे के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली सूचना मिलते ही यस आई जसवंत सिंह मौके पर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।   किस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 100 की शिनाख्त के लिए 24 घंटे तक यस यस मेडिकल कॉलेज में शव को मोर्चरी में रखा जाएगा।

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में थानेदार ने पत्रकारों को सामूहिक रूप से नंगा कर थाना परिसर में निकला जुलूस

Image
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पत्रकारों को वहां के थानेदार द्वारा पत्रकारों को सामूहिक रूप से नंगा कर थाना में खड़ा रखने और थाना परिसर में जुलूस निकालने की घटना की सार्क जर्नलिस्ट फोरम ने निंदा करते हुए थानेदार को बर्खास्त करने ,मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग किया है । फोरम के इंटरनेशनल उपाध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सीधी के पत्रकारों ने वहां के एक विधायक की खबर चलाई थी।  जिससे नाराज होकर विधायक ने पत्रकारों पर मामला दर्ज कराया था और विधायक के दबाव में आकर थानेदार मनोज सोनी ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी किया । थानेदार ने जो को कृत्य किया है वह शर्मनाक है और अब यह कहते हैं कि मैंने ऐसा इसलिए किया कि कहीं हाजत में पत्रकार फांसी लगाकर हत्या न कर ले । यह झूठ से पडे और हास्यास्पद है । यह मामला पीसीआई में भी उठाई जाएगी। इस बीच खबर मिली है कि जिले के एसपी मनोज श्रीवास्तव ने सीधी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनी ,अमलिया के थानेदार अभिषेक सिंह परिहार को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है । सार्क जर्नलिस्ट फोरम यह मांग करती हैै कि दोषी अधिकारियों पर एफ आई आर दर