कोलकाता में देश के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा : जयंत चौधरी ने दिया जबरदस्त भाषण

जनवाद टाइम्स : janvadtimes.blogspot.com


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के सभी दलों के शीर्ष नेताओं की मीटिंग कोलकाता में शनिवार को बुलाई. उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी के जयंत चौधरी ने हिस्सा लिया. सभी ने वर्तमान सरकार की नीतियों का विरोध किया.जयंत चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी सरकार है.पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गई किसानों के हित में फसल बीमा योजना को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करना चाहिए. ममता बनर्जी जी ने मां माटी और मानुष का नारा देकर राज्य को बहुत ऊंचा उठा दिया. जयंत चौधरी ने कहा कि अगर देश में अच्छे दिन लाना है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. इसके लिए सभी राज्यों के दलों को एकजुट होकर 2019 के चुनाव के लिए रणनीति बनानी होगी. उत्तर प्रदेश में गठबंधन की ओर संकेत कर जयंत चौधरी ने कहा कि हम इस दिशा में कार्य करने के लिए तैयार हो चुके हैं हमने पूर्व चुनाव में बीजेपी की 73 सीटों को घटाकर 70 पर कर दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार निजी करण और बाजारीकरण को बढ़ावा दे रही है. जयंत चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री होने के कारण देश की जनता से माफी मांगना चाहिए लेकिन वह ऐसा करेंगे नहीं. प्रधानमंत्री ने बिना किसी तैयारी की नोट बंदी को देश में लागू कर दिया जिससे देश का बहुत बड़ा नुकसान हुआ. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने किसानों की आय तीन गुनी कर दी है जो वर्तमान सरकार भविष्य में दोगुनी करने की बात करती है. जयंतचौधरी ने बताया कि देश को पश्चिम बंगाल की किसान की नीतियों से सीखना चाहिए तथा ऐसी नीतियों को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करना चाहिए. जयंत चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जी मुख्यमंत्री बनने से पूर्व भी पश्चिम बंगाल की जनता तथा किसानों के लिए संघर्ष किया है. चौधरी चरण सिंह और ममता बनर्जी दोनों ने किसानों के हित के लिए हमेशा कार्य किया है. अंत में जयंत  चौधरी ने पश्चिम बंगाल की जनता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी को धन्यवाद दिया.

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में बसपा और सपा गठबंधन का ऐलान

Hima Das Make a History

सावित्रीबाई फुले : भारत की पहली महिला शिक्षिका